बिजली विभाग का अधिकारी बन साइबर ठगी कर रहे दो ठग गिरफ्तार 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध) के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक, चन्द्रमणि भारती, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम केन्दुआटाड़ के बोकापहाड़ी के नीचे झाड़ी के पास साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस के छापेमारी अभियान के दौरान दो साईबर अपराधी साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार किये गये। जिनके नाम (1) भीम मंडल, उम्र 27 वर्ष, ग्राम झिलुवा, थाना नारायणपुर तथा 

(2) पप्पु मंडल, उम्र 20 वर्ष, ग्राम सियाटांड़, थाना करमाटॉड दोनों जिला जामताड़ा को 9 फर्जी मोबाईल, 11 सिम,1 ए०टी०एम० कार्ड,2 पासबुक,1 चेकबुक के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 49/24 दिनांक 23.08.2024 धारा 111(2) (6)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बी.एन.एस 2023 & 66(बी)(सी) (डी) आइटी.एक्ट. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साईबर ठगी किया जाता था। साथ ही गिरफ्तार 

प्राथमिकी अभियुक्त भीम मंडल का अपराधिक इतिहास रहा है।प्राथमिकी अभियुक्त भीम मंडल उम्र 27 वर्ष,ग्राम झिलुवा, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा के विरूद्ध नारायणपुर थाना कांड संख्या 62/15, दिनांक 17.03.2015, धारा 406/420/467/468/471 भ०द०वि० एवं 66 आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है।

Related posts

Leave a Comment