मनीष बरणवाल
जामताड़ा :फोनपे पर ₹1000 का कैशबैक का मैसेज भेज लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे दो साइबर ठगों को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, चन्द्रमणी भारती, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक जयन्त तिर्की एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटॉड थाना अंतर्गत ग्राम पिण्डारी के पास ग्राउंड में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी किया गया। जहां साईबर अपराध करते हुए दो साईबर अपराधकर्मी गिरफ्तार किये गये। साइबर ठग सुहेल अंसारी, उम्र 20 वर्ष, पिता काबुल अंसारी, ग्राम लोहरबंधा
तथा मो अख्तर, उम्र 44 वर्ष, पिता गुलेल मियाँ, ग्राम सुब्दीडीह दोनों थाना करमाटाँड़, जिला जामताड़ा को छह फर्जी मोबाईल, सात सिम, एक आधार कार्ड,एक पैन कार्ड के साथ पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान पकड़ा। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 42/24 दिनांक 09.07.2024 धारा 111(2) (ii)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बीएनएस 2023 व 66(बी)(सी)(डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। बताते चलें कि गिरफ्तार साइबर ठगों के द्वारा ईजी माई डील एप से फोन पे पर 1,000 रू का कैशबैक का मैसेज भेजा जाता था तथा ग्रहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते थे। जैसे ही ग्राहक के और से एक्सेप्ट किया गया तो इनलोगों का ईजी माई डील एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते थे फिर गिफ्ट कार्ड को कमीशन पर बेच देते थे। बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।