दिनदहाड़े खस्सी चुरा भाग रहे ग्रामीणों ने दो चोरों को दबोचा
चकाई:चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियताडीह पंचायत के असलबोनी गांव में दिनदहाड़े खस्सी चुराकर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा।चकाई थाना क्षेत्र के फरियताडीह पंचायत के असंलबोनि गांव से भीम चौधरी का खस्सी बाइक सवार होकर चोरों ने खस्सी चुरा कर भाग रहा था,इसी दौरान हो हल्ला करने पर करुआपथर गांव के समीप ग्रामीणों ने दो चोर पकड़ा,खस्सी मालिक भीम प्रसाद सिंह ने बताया कि तीन व्यक्ति खस्सी चुराकर भाग रहा था, हो हल्ला करने पर करुआपथर गांव के समीप वहाँ के ग्रामीणों ने खस्सी लेके भाग रहे दो चोरों को पकड़ लिया,एवं खस्सी भी बरामद कर लिया।वही एक चोर भागने में सफल रहा।पकड़े गए युवकों की पहचान झारखंड के देवीपुर थाना क्षेत्र के बघरा डीह निवासी दिलीप यादव पिता राजदेव यादव,दूसरा ब्रामों निवासी चंदन रवानी पिता पप्पू रवानी के रूप में हुई है।वही दोनों चोरों को ग्रामीणों ने चकाई थाना पहुचाया।वही एक लोग ग्रामीणों को चकमा देकर बाइक सवार होकर भाग निकला।