चिकित्सक की लापरवाही से दो लोगों की मौतमोहनपुर सीएचसी में संसाधन का घोर अभाव

आशुतोष झा। देवघर जिला संवाददातादेवघर।मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत बंका पंचायत ग्राम हिरना में रविवार को मनोहर सिंह पिता घनश्याम सिंह का सर्प दंश से रात 1 बजे देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया ।सबसे बड़ा सवाल ये हो रहा है कि जब चार बजे अस्पताल पंहुच गया चार पांच घंटा जिन्दा रहा फिर भी मनोहर सिंह को नही बचा पाया यदि समय पर सही ढंग से समुचित ईलाज होता तो जान बच सकता था 2020 में ग्राम सिरसा में ईलाज के आभाव में दो युवकों की मौत हो गया था अगर नजदीकी मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज का सारा व्यवस्था होता तो उनकी जान को बचाया जा सकता था।

संसाधन का घोर अभाव रहने के कारण मोहनपुर के आस पास में रहने वाले लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है उन्हें वहां से मरीजों को तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है ।

साथ ही भाकपा माले सरकार से मांग करती है कि डॉक्टर के लापरवाही से मौत हुई है या व्यवथा में कमी के कारण उनका जांच होना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह किसी को जान न गंवाना पड़े ।भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य कामरेड गीता मंडल सह जिला परिषद सदस्य पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है ।

इस मौके पर भाकपा माले जिला सचिव कामरेड जयदेव सिंह ,कामरेड शंभू तुरी, सुरेश सिंह, नीलांबर मंडल,इंकलाबी नौजवान सभा के अविनाश जी,जीतू तुरी,ललित राय,गणेश राय सोनू भारती सहित दर्जनों लोगों ने शव यात्रा में शामिल होकर अंतिम विदाई दी।

Related posts

Leave a Comment