रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
स्थानीय जन प्रतिनिधि ने मुआवजा की मांग।
औरंगाबाद / जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप है। शनिवार को चिलचिलाती धूप और लू की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पकहा गांव निवासी सुरेश यादव (50) और मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के उद्यम बिगहा गांव निवासी सहेंद्र यादव (45) शामिल हैं। दोनों मृतकों के परिजनों ने लू की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई है।
खेत में बेहोश होकर गिरे सुरेश यादव, औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान सुरेश यादव के परिजनों ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करते थे। दोपहर में खाना खाने के बाद सुरेश यादव किसी काम से खेत की तरफ गए थे, जहां चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़े। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता होने लगी। इसी दौरान खेत पर काम कर रहे कुछ लोगों ने सुरेश यादव के बेहोश होने की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे और सुरेश यादव को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसकी नब्ज जांचने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना की खबर सुनते ही जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और रो रहे परिजनों को समझाकर शांत कराया। मृतक समोसा बेचने के दौरान बेहोश होकर गिरे , सहेंद्र यादव अपने घर पर ही समोसा बनाकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचने का काम करते थे। शनिवार को वह समोसा बेचने गांव में गए थे, जहां तेज धूप की वजह से वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसकी नब्ज जांचने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना औरंगाबाद नगर थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि दोनों मृतकों के परिवार काफी गरीब हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है।