जामताड़ा जिले में बेचे जाते थे चोरी के बाईकएसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में जूटी है पुलिस
गिरिडीह,प्रतिनिधि।
बाइक चोरी करने अंतर जिला गिरोह के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी में जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मजीद अंसारी और मुकद्दर अंसारी शामिल है। बताया कि गांडेय थाना अंतर्गत 17 अप्रैल को जोड़ा आम निवासी मनोज गोप की मोटरसाइकल घर के पास से चोरी हो गई थी।
चोरी के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गांडेय थाना प्रभारी के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी मजीद अंसारी को गांडेय से चोरी किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके निशानदेही पर पुलिस ने मुकद्दर अंसारी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान उसके घर से भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक बरामद की गई।वहीं इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करने वाले कर्माटांड़ क्षेत्र के बरमुंडी के एक घर से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। जिसमें एक मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।
लेकिन पुलिस उक्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि चोर गिरोह के द्वारा जामताड़ा जिला में चोरी की बाईक को बेचा जाता था। प्रेसवार्ता के दौरान इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी सहित अन्य जवान उपस्थित थे।