सोने चांदी के आभूषण की ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा :बीते 27 दिसंबर को अभियुक्त अविनाश शाह, पिता – भागीरथ शाह सा०-चाँदडीह, थाना – कुंडा, जिला- देवघर के द्वारा टिंकू कुमार मोदी के नाबालिग पुत्र को बहला फुसलाकर सोना का जेवरात एवं चाँदी का बर्तन का ठगी कर लिया गया था। इस संबंध में टिंकू कुमार मोदी, पिता स्वर्गीय संतुलाल मोदी, ग्राम पो० फतेहपुर – थाना फतेहपुर जिला जामताड़ा के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिक अभियुक्त अविनाश शाह, पिता भागीरथ शाह सा०-चाँदडीह, थाना कुंडा, जिला- देवधर के विरुद्ध फतेहपुर थाना कांड संख्या- 01/25, दिनांक –

02.01.2025, धारा – 316(2)/318(2) बी.एन.एस. में अंकित किया गया। काण्ड अनुसंधान के क्रम में तकनिकी शाखा के सहयोग से छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में इस काण्ड में संलिप्त दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपने सहयोगीयो के साथ घटना में संलिप्तता स्वीकार की गई है। साथ ही पीड़ित से उगाही की गई सामानों को बरामदगी भी हुई।

इस कांड में संलिप्त 

अविनाश शाह, जम्र 21 वर्ष, पे०- भागीरथ साह, पता चाँदडीह (बरागाता), थाना- कुण्डा, जिला- देवघर तथा धीरज कुमार वर्मा, उम्र करीब 42 वर्ष, पिता- अरुण प्रसाद वर्मा, वर्तगान पता नियर सुविधा होटल, पानी टंकी के पास झोंसागड़ी, थाना- नगर, जिला देवघर, स्थाई पता नियर विष्णुपद मंदिर रामसागर गया, थाना- नगर, जिला- गया (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अभियुक्त अविनाश शाह के पास से दौ पीस 

 सोना का अंगूठी,अभियुक्त धीरज कुमार वर्मा के पास से

सोना का गले का हार एक पीस,

दौ जोड़ा सोना का कान की बाली, चांदी का कटोरा दो पीस,

चांदी का ग्लास दो पीस बरामद किया गया।

Related posts

Leave a Comment