साहिबगंज: राधानगर थाना अंतर्गत बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में बाल श्रम निरीक्षक ग्रीस चंद्र एवं मंथन संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता शबनम परवीन के सहयोग से उधवा प्रखंड अंतर्गत दो बाल श्रमिक बच्चे को श्रम मुक्त कराया गया।गुरुवार को धावा दल टीम गठित कर उधवा मोड़ के समीप बाजार में छापेमारी अभियान चलाया गया।उसी दौरान मुख पथ पर मौजूद दो प्रतिष्ठानों में बच्चों को श्रम करते पाया गया।जिसे राधानगर पुलिस की मद्द से पकड़ लिया गया। हालांकि बाजार में और कई प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक बच्चे श्रम कर रहे थे,लेकिन छापामारी के दौरान सभी प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गई और प्रतिष्ठान नियोजन ने श्रमिक बच्चों को अपने प्रतिष्ठान से भगा दिया। रेस्क्यू किए गए दोनों बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद बच्चों के माता/ पिता को सूचित कर बाल कल्याण समिति के समक्ष बुलाया गया और बांड भरवा कर कड़ी हिदायत के साथ दोनों बच्चों को अपने परिवार वालों को समिति द्वारा सुपुर्द किया गया। वही मौके शबनम प्रवीण,वसीम राजा,धर्मु रिखायशन आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...