*वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन युवक में दो युवक की शव 12 घंटे बाद मिली*

*वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए तीन युवक में दो युवक की शव 12 घंटे बाद मिली*

*तिलैया थाना क्षेत्र के वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए एक युवकों लापता*

 

इटखोरी / संतोष कुमार दास

इटखोरी : इटखोरी प्रखंड छेत्र टोनाटांड निवासी उमेश सिंह के पुत्र 15 वर्षिय निखिल कुमार सिंह की वृंदाहा जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई हैं। निखिल की तिलया से शव टोनाटांड आज लाया गया टोनाटांड, निखिल की आर्थिक को मुहाने समसान घाट में अंतिमसंस्कार किया गया, निखिल की मौत से परिवार वालों को बहुत बड़ा सदमा लगा है क्यों की उमेश सिंह एक पुत्र था, पुरे गांव में सोक की लहर आपको बता दें कि जलप्रपात में सोमवार को तीन छात्र डूबे थे! तिनों युवक झुमरी तिलैया के मश्व पब्लिक स्कूल के 10 वीं के छात्र थे, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस होने के कारण विद्यालय ना जाकर तीनों छात्र पिकनिक मनाने वृंदाहा जलप्रपात गए हुए थे, लापता छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि वे घर से सीएच स्कूल में खेलने की बात कहकर निकले थे , पर वे वृंदाहा जलप्रपात कैसे पहुंचे इसकी कोई जानकारी नहीं है, वहीं मौके पर पहुंचे तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि तिन युवक में दो युवक का शव मिला है एक अब तक एक युवक लापता है! जलप्रपात में डूबे हुए युवकों की पहचान 15 वर्षीय इटखोरी टोनाटांड निवासी उमेश सिंह के पुत्र निखिल कुमार सिंह ,चौपारण प्रखंड के 18 वर्षीय रोहित राणा और 15 वर्षीय अंश कुमर के रूप में की गई हैं, पुलिस को घटना स्थल से एक बाइक और लापता तीनों युवकों के कपड़े मिले थे, बता दें कि हर वर्ष इस जलप्रपात में किसी न किसी के डूबने से मौत होती रहती है।

Related posts

Leave a Comment