गणेश झा
पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा के बासमती गांव निवासी गोपाल पंडित उम्र 30 वर्ष से धनी फाइनेंस लोन कंपनी के द्वारा 2 लाख लोन देने के नाम पर कॉल के जरिए साइबरों ने 27 हजार रुपये ऐंठ लिए। वही बताते चले कि बीते रविवार को मोबाइल पर धनी फाइनेंस नाम के लोन कंपनी का ऐड दिखाया जा रहा था तो युवक ने दो लाख लोन लेने के लिए लोन फॉर्म अप्लाई कर दिया। बस ओर क्या था जैसे ही युवक ने लोन फाइल अप्लाई किया तो साइबरों ने तुरन्त उस युवक को उस नंबर से फोन कॉल किया और 1550 रुपये फाइल चार्ज की मांग करने लगा।
तभी युवक ने साइबरों से पूछा कि 1550 रुपये क्यों देना होगा तो उस साइबरों ने बताया कि अभी तुरंत पैसा भेजना होगा, ठगों ने युवक को तुरंत उसके व्हाट्सएप नंबर पर फोन पे नम्बर भेजा और 1550 रुपये फोन पे के माध्यम से ले लिया। इसके कुछ देर बाद युवक को कॉल लाइन पर रख कर टैक्स चार्ज की मांग करने लगा। ठगों ने युवक को बोला कि 7 हजार रुपये ओर लगेगा। उस युवक ने फिर उन ठगों को 7 हजार उनके फोन पे नंबर पर भेज दिया।
ठगों ने कुछ देर बाद फिर फोन कर इंसोरेंस चार्ज के नाम पर 12450 रुपये की मांग करने लगा। युवक ने फिर दूसरे से कर्ज लेकर 12450 रुपये उन ठगों के फोन पे नंबर पर भेज दिया। बाद में ठगों की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि थोड़ी देर बाद कॉल कर फिर 7500 रुपये की मांग करने लगा युवक ने आखिर में थक हार कर उनके द्वारा मांगे हुए 7500 रुपए को उनके फोन पर नंबर पर भेज दिया।
थोड़ी देर बाद ठगों ने उस योग को अपने झांसे में लेकर 7100 रुपये की मांग करने लगा। युवक ने फिर फोन पे के माध्यम से उन ठगों के बताए हुए नंबर पर भेज दिया। उन ठगों के द्वारा जैसे-जैसे रुपए की मांग करते गए वैसे-वैसे उस युवक ने उन ठगों के बताए नंबर पर पैसा भेजते रहा। अंत में ठगों ने फिर उसे फोन कर लोन फारवर्ड चार्ज के नाम पर 16500 रुपये की मांग करने लगा। तब युवक ने जब इस बात को समझा तब तक बहुत लेट हो चुकी थी। फिर युवक ने पैसे भेजने से इंकार कर अपना भेजे हुए पैसे की वापस मांग करने लगा।
आखिर में उन ठगों को इतना में भी मन नही माना तो रिटर्न पैसे भेजने के लिए 3147 रुपए की रिटर्न चार्ज मांगने लगा। युवक ने बोला कि मेरे दिए हुए सारे पैसे में से 3147 रुपए काटकर मेरा सारा पैसा वापस भेज दिया जाए तो ठगों ने कहा कि ऐसा नहीं होता है। युवक अंत में मायूस होकर अपने घर गया। ठगों का मन इतने में भी नहीं भरा तो फिर उन ठगों ने मंगलवार की सुबह फोन कर युवक को बोला कि 1525 रुपये ओर भेजो इसके बाद आपका पैसा सारा रिटर्न हो जाएगा।
जब युवक को पता चला कि मेरे साथ साइबर लोग मिलकर मुझे झांसे में रख कर पैसा लूट रहे हैं तो अंत मे अपने ऊपर हुए इस घटना को देखते हुए काफी परेशान होते हुए उन साइबरों से बात करना ही छोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक उन ठगों का अब तक फोन उस युवक के पास आ ही रहा है और बार-बार पैसे की ही मांग कर रहे हैं।