गोमो: हरिहरपुर में एच पी एल -8 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। फाइनल मुकाबला शमशाद -11 और पवन -11 के बीच हुई। खेल प्रारंभ होने से पूर्व दोनों टिम के खिलाड़ीयों से श्री सिंह ने परिचय प्राप्त किया। जिसमें शमशाद -11 ने 32 रन से जीत हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो खिलाड़ियों के प्रति उदासीन है। अगर टुंडी विधायक खेल के क्षेत्र में युवाओं को सहयोग करते तो निश्चित रूप से टुंडी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम देश और प्रदेश में रौशन करने का काम करते। गांव के खिलाड़ियों को स्थानीय विधायक के द्वारा सहयोग नहीं मिल पाने के कारण अपनी प्रतिभा को अच्छी तरह से निखार नहीं पाते हैं। युवा साथी यूथ फोर्स से जुड़े,अगर आने वाले समय में टुंडी विधानसभा क्षेत्र से यूथ फोर्स जीतेगी तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करेगी।इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि हीरामन नायक,पावापुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, यूथ फोर्स के वरिष्ठ नेता सुजीत ठाकुर, इरफान अंसारी ,शमशाद अंसारी, एहसान अंसारी, इरशाद अंसारी, समीर अंसारी ,मोo शोएब सहित भारी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी मौजूद थे।
Related posts
-
केन्द्रीय बजट ऐतिहासिक, इस बजट से किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे – दीप नारायण सिंह
गोमो। किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने केंद्र सरकार के... -
समय पर ऑपरेशन नही तो शिशु की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
वसीम आलम साहिबगंज: जिले के बड़े सदर अस्पताल में आए दिन लापरवाही के मामला प्रकाश में... -
आग की चपेट में आने से वृद्ध महिला जली,गम्भीर स्थिति में रिम्स रेफर
बालूमाथ। बालूमाथअपने घर में अलाव तापने दौरान वृद्ध महिला झुलसकर घायल हो गई। परिजनों ने आनन...