जिला खनन विभाग और दुगदा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात पटना गैरेज के समीप छापामारी कर कोयला लदा एक ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त किया.
बोकारो
दुगदा. जिला खनन विभाग और दुगदा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात पटना गैरेज के समीप छापामारी कर कोयला लदा एक ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त किया. जब्त ट्रक नंबर जेएच 02 टी 6398 में लगभग 37 टन और ट्रैक्टर नंबर जेएच 09 यू 1422 में लगभग चार टन कच्चा कोयला लोड है. दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार भी किया गया है. जब्त ट्रक और ट्रैक्टर को दुगदा थाना को सौंप दिया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व वाले छापामारी दल में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार व सीताराम टुडू और स्थानीय पुलिस शामिल थे. इस कार्रवाई से कोयला के अवैध धंधेबाजों में खलबली मच गयी है.कोयला चोरों से झड़प में सीसीएल के कई सुरक्षाकर्मी घायलजारंगडीह. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कांटा घर से कोयला चोरी थम नहीं रही है. शुक्रवार की सुबह रोके जाने पर सुरक्षा विभाग के गश्ती दल के साथ कोयला चोरों की झड़प हो गयी. इसमें सु