गुमला में आदिवासी छात्रा से उसके पूर्व परिचितों ने किया गैंगरेप

विशेष संवाददाता द्वारा
गुमला. गुमला जिले में आदिवासी नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपी तीनों युवक छात्रा के पूर्व परिचति हैं. इन तीनों से छात्रा की बातचीत बंद थी. इसी विवाद को सुलझाने के नाम पर आरोपियों ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था.यह आदिवासी छात्रा गुमला जिले की रहनेवाली है. गैंगरेप के आरोप में दतिया मर्चाटोली का रहनेवाला तपेश्वर उरांव (24) और प्रकाश उरांव (18) गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है, पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को उसके गांव पहुंचा दिया.
इस वारदात की जानकारी किशोरी ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी. करंज थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए त्वरित कार्रवाई की गई. पीड़िता से मुलाकात कर पूरी वारदात की जानकारी ली गई. पीड़िता ने जिन आरोपियों के बारे में बताया उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप दर्ज कर उन्हें गुमला जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को गुमला के बाल सुधार गृह में रखा गया है.
करंज थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की सूचना मिलने पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने पीड़ता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा है. मेडिकल जांच के बाद पीड़िता को न्यायालय में पेश कर 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया है. बलात्कार के 2 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि नाबालिग आरोपी को सुधार गृह में रखा गया है.

Related posts

Leave a Comment