मरीज ले जा रहे एम्बुलेंस पर गिरा पेड़,टेक्नीशियन घायल, बाल बाल बचा चालक और मरीज

शिकारीपाड़ा/दुमका/

ललित कुमार पाल की रिर्पोट।

दुमका जिला के शिकारीपाड़ा कॉलेज के समीप डायरिया पेशेंट ले जा रहे एम्बुलेंस पर एक विशाल आम का पेड़ गिरा गया।जिस वजह से एंबुलेंस का टेक्नीशियन घायल हो गया, गनीमत रही कि चालक को कुछ नही हुआ,एंबुलेंस में डायरिया का पेसेंट था, एबुलेंस चालक ने बताया की वो शिकारीपाड़ा के धर्मपुर गांव से डायरिया का पेसेंट लेकर शिकारीपाड़ा सीएचसी जा रहा था तभी अचानक कोलेज के पास एंबुलेंस वाहन के ऊपर विशाल आम का पेड़ गिर गया, बीच रोड में पेड़ गिरने के रोड जाम हो गया दोनों और ट्रको की लंबी लाइन लग गई।घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी और शिकारीपाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को काट कर हटवाया, तब जाकर जाम खत्म हुई ।वही एंबुलेंस में सवार डायरिया पेशेंट और इस दुर्घटना में घायल लैब टेक्नीशियन को अन्य साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज के लिए भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment