लॉज में साइबर अपराधियों को दे रहे थे ट्रेनिंग, मास्टर माइंड सहित छह को दबोचा

देवघर।जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के हिन्दी विद्यापीठ स्थित एक लॉज में छापामारी कर साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग दे रहे मास्टर माइंड प्रदीप मंडल सहित 06 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी आमलोगों का यूपीआई का डिटेल प्राप्त उसे पहले हैक कर लेते थे और 24 घंटे के अंदर एक लाख तक की अवैध निकासी कर लेते थे।

बताया कि ये लोग कुरियर सर्विस का इस्तेमाल करते थे। उनका डिटेल दिल्ली, बिहार और बंगाल के सहयोगी साइबर अपराधियों से पांच हजार में खरीद कर ग्राहक को कॉल कर कूरियर ट्रेकिंग आईडी के बंद हो जाने की बात कह कर डिटेल लेकर यूपीआई के माध्यम से ठगी किया करते थे। ठगी को अंजाम देने के लिये एप्पल के फोन का इस्तेमाल करते थे।

बताया कि साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शहरी क्षेत्र स्थित एक लॉज में साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है। उसी सूचना पर छापामारी कर 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि प्रदीप मंडल पूर्व में गिरिडीह साइबर थाना कांड संख्या 03/19 में जेल जा चुका है।
ये गये जेल:


जेल गये साइबर अपराधियों में छोटी मंडल, मेघन मंडल साकिन चामलिटी, प्रदीप मंडल ग्राम घोषको थाना अहिल्यापुर, सहदेव मंडल किसनीचक थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह, निरंजन यादव जोकेला थाना सरैयाहाट जिला दुमका तथा अजय मंडल ग्राम मिरघा थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा का रहने वाला है।

इनके पास से मिले मोबाइल में पूरे भारतवर्ष में ठगी करने का 77 क्राइम लिंक मिला है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
क्या-क्या हुआ बरामद:
साइबर अपराधियों के पास से 26 मोबाइल जिसमें से 12 एपल फोन, 37 फर्जी सिम, 04 एटीएम, 01 नॉट कॉपी बरामद किया गया है।

Related posts

Leave a Comment