गणेश झा
पाकुड़ में झारखंड सरकार द्वारा कच्चे माल के बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में पाकुड़ जिले के व्यवसाईयो ने बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले दुकान बंद करवाया व्यवसायियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा और चेंबर ऑफ कॉमर्स को समर्थन किया चेंबर ऑफ कॉमर्स के संजीव खत्री ने बताया झारखंड सरकार ने फल सब्जी चिकन मटन आदि में 1% एवं दाल चावल मसाला तेल आटा आदि में 2% टैक्स बढ़ाया है 2% टैक्स बढ़ाने से महंगाई और 5% बढ़ेगी टैक्स बढ़ जाने से झारखंड में लगभग डेढ़ सौ से अधिक धान मील मालिक दूसरे राज्य पलायन कर जाएंगे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा महंगाई से गरीब किसान बहुत परेशान हो जाएंगे और झारखंड सरकार टैक्स बढ़ाकर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है