तोपचांची बीडीओ ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की स्वीकृति दी।

गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित सैकड़ों मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के आवेदनों की स्वीकृति दी। इस दौरान उन्होंने कहा की जो भी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुआ है लगातार सभी आवेदनों की स्वीकृति दी जा रही है। सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। किसी भी माता बहन को पेंशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि फार्म भरने या ऑनलाइन करने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो कार्यालय में आकार हम से मिलें। किसी को अधिक घबराने एवं परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी का काम अवश्य होगा। हम जनता की सेवा के लिए ही यहां बैठे हैं आदि बातें उन्होंने कही। कई लोगों ने भी बीडीओ द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जब से बीडीओ साहेब ने तोपचांची ब्लॉक में अपना पदभार ग्रहण किए हैं तभी से प्रतिदिन लगातार कई योजनाओं सहित मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के आवेदनों की स्वीकृति दी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment