इंसानियत फाउंडेशन के आह्वान पर तीन युवाओं ने रक्तदान कर पेश किया इंसानियत.

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/पाकुड़ मे ज़ब किसी असहाय जरूरतमंद क़ो खून की कमी होता है एवं परिवार से डोनेट करनेवला नहीं होता है संकट घड़ी मे लगातर गरीबों का भला करने वाला संस्था इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों हाजिर रहता है

जिस तरह सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पाकुड़ मे एडमिट फतेहपुर के सलीमा खातून उम्र 28 गर्भवती है हीमोग्लोबिन काफ़ी कम अ बी पॉजिटिव खून चाहिए एवं डॉक्टर के के सिंह के नर्सिंग होम मे अहेदुर अंसारी नामक एक व्यक्ति कई गंभीर बीमारी से जुज रहे है इन्हे बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत रही तथा एक वरिष्ठ पत्रकार सतनम सिंह जी के रिस्तेदार क़ो ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत रही सभी परिवार वालों क़ो इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने खूनदान कर सहायता किया

जैसे अ बी पॉजिटिव राजा ईशाकपुर के, बी पॉजिटिव रिजवान सेख अस्कन्धा महेशपुर के ओ पॉजिटिव एक्सचेंज मे हाफिजुद्दीन आलम ने रक्तदान किया. रक्तदान महादान इससे बड़ा न कोई दान.अहम योगदान मे सद्दाम हुसैन, कोबीरुल शेख, तौफीक, सद्दाम शेख,फरजन शेख, हैदर,कर्मचारी नवीन कुमार का रहा है |

Related posts

Leave a Comment