औरंगाबाद जिले के सरकारी स्कूल में तीन छात्राएं अचानक हुईं बेहोश ,भूख की वजह से तीनों छात्राएं हुईं बेहोश

रिपोर्ट/ प्रमोद कुमार सिंह

औरंगाबाद /  जिले के सरकारी स्कूल में तीन छात्र हुई  बेहोश हुईं तीन छात्राएं,बताते चलें कि इन दिनों जिले तापमान 44 डिग्री से भी ऊपर रह रहा है ,इस बात कि जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल सुबह छह बजे से संचालित हो रहा है और दोपहर के एक बजे छुट्टी दी जा रही है। इस तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षक भी बीमार पड़ रहे हैं। सुबह का समय होने की वजह स्कूल जाने की जल्दबाजी में विद्यार्थी बिना कुछ खाए-पीए ही स्कूल चले जा रहे हैं। इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर मदनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती अति नक्सल प्रभावित इलाके में दक्षिणी उमगा पंचायत के छालीदोहर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में हुआ। यहां भूखे ही स्कूल आ जाने की वजह से तीन छात्राएं बेहोश हो गईं। मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

इसके बाद आनन-फानन में स्कूल में ही प्राथमिक उपचार के बाद तीनों छात्राओं को हालत गंभीर देखते हुए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. संजय कुमार सिंह और डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य जांच कर रही थी। इसी दौरान मध्य विद्यालय छालीदोहर के शिक्षकों ने सूचना दी कि उनके स्कूल की तीन छात्राएं अचानक बेहोश हो गई हैं और बीमार हैं। इसके बाद टीम द्वारा फर्स्ट एड कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य में लाकर इलाज किया गया। सरकारी स्कूल तीन छात्राएं अचानक हुईं बेहोश – 

भूख की वजह से तीनों छात्राएं हुईं बेहोश इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों छात्राएं सुबह-सुबह बिना कुछ खाए-पीए ही स्कूल आ गई थीं। भूख की वजह से ही तीनों बेहोश हुई हैं। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल सुबह छह बजे से संचालित हो रहा है और दोपहर के एक बजे छुट्टी दी जा रही है। इस तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षक भी बीमार पड़ रहे हैं। शिक्षकों को तो सुबह 5.30 बजे सुबह ही स्कूल में आना पड़ रहा है। इस वजह से बिना खाए-पीए आकर छात्राएं बीमार हुई हैं। बीमार हुई छात्राओं में छालीदोहर निवासी संतोष साव की आठ वर्षीया बेटी अंशु कुमारी, नावाडीह के श्रीनिवास भुईयां की बेटी रितु कुमारी और प्रियांशु कुमारी शामिल हैं।

 गर्मी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को भारी परेशानी और दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। तेज गर्मी और लू का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोग लू की चपेट में आ रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं। मौसम का पारा 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। औरंगाबाद जिले में भयानक गर्मी पड़ रही है।

Related posts

Leave a Comment