*जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा बड़ी, कार्रवाई करते हुए,तीन क्रेशर को किया गया सिल।*

*बोहा मौजा में,महेरुदीन अंसारी,इश्हाक अंसारी,काला चंद्र मंडल के द्वारा संचालित किया जा रहा था।*

संवाददाता तालझारी:-आए दिन जिला खनन टास्क फ़ोर्स द्वारा अवैध खनन की शिकायत पर करवाई की जा रही है एक बार फिर शिकायत मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के नेतृत्व में शनिवार को तालझारी व बोरियों अंचल क्षेत्र मैं जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है तालझारी बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी साइमन मरांडी एवं बोरियों अंचल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।

वही तालझारी बीडीओ सह अंचल अधिकारी साइमन ने बताया कि बोहा मौजा में अवैध खनन की सूचना मिली थी सूचना पर अस्थल पर पहुंचने पर जानकारी मिली की खनन क्षेत्र बोरिओ अंचल के क्षेत्र में पड़ता है जिस पर संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई गई ।

वहीं उन्होंने बताया कि खनन मामले में स्थल पर ही संचालक द्वारा सीटीओ दिखाया गया तथा अन्य कागजात की मांग की गई है अंचल अधिकारी बोरियों के द्वारा। वही रास्ते में तालझारी अंचल क्षेत्र में पढ़ने वाले तीन क्रेशर को भी तालझारी अंचल अधिकारी द्वारा सील किया गया।

जो महेरुदीन अंसारी,इश्हाक अंसारी,काला चंद्र मंडल के द्वारा मौजा बोहा में संचालित किया जा रहा था। जिनकी रिपोर्ट तैयार कर जिला उपायुक्त के न्यायालय में साहिबगंज भेजा गया है।

मौके पर तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू,एसआई उमेश चंद्र महतो, हल्का कर्मचारी मो इरशाद, सहित ससस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment