झारखंड में भी कोरोनावायरस की एंट्री हो गयी है. झॉलीवुड से बॉलीवुड तक फिल्म मेकिंग में अपनी पहचान बना चुके लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. लाल विजय शाहदेव ने रविवार को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि भारत में अब तक कुल 257 लोगो कोरोनो पॉजिटिव पाये गये हैं. लाल विजय शाह देव भी उसमें शामिल हो गये हैं.रांची के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आये सभी वैसे लोग, जिनको सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हों, वे तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवायें.
झारखण्ड में फिर कोरोना वायरस की धमक,फिल्ममेकर लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित, झारखंड का पहला मामला
