संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा) : बीती रात चोरों ने हजारीबाग रोड इटखोरी मार्ग में साईं होटल के समीप फ्लिपकार्ट के स्टोर रूम में बीते बुधवार को बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल पर चोरों ने स्टोर रूम का शटर का ताला काटकर लगभग अंदर घुस कर चोरों चार लाख रुपए नगद और स्टोर रूम में रखें पार्सलों से कीमती सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया। अज्ञात चोरों ने परोका रोड स्थित कलना के पास अवस्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस का ताला तोड़कर तकरीबन ₹400000 की संपत्ति चोरी कर रफ़ूचक्कर हो गए। इस संबंध में उक्त ऑफिस के कर्मी मुकेश कुमार सोनकर ने इटखोरी थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकेश कुमार के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मैं हजारीबाग जिले के खिरगांव का निवासी हूं। मैं उक्त ऑफिस में काम करता हू़ं और रात में बगल के कमरे में सोए हुए थे। जब हम 19 सितंबर की सुबह 6 बजे सो कर उठा तो देखा कि मेरे ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद ऑफिस के अंदर गया तो देखा कि डिलीवरी का सामान पूरा बिखरा हुआ था। अंदर में रखे गोदरेज का लॉक भी टूटा हुआ था। जिसमें रखे 3 लाख 90 हजार रुपए नगद चोरी हो गया था। भुक्तभोगी स्टोर रूम प्रबंधक ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर इटखोरी थाना पुलिस से गुहार लगाया है। इटखोरी थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान का कार्य प्रारंभ कर दिया है। यह घटना सूत्रों की माने तो बीते बुधवार रात करीब 2 से 2.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है फुटेज में दो हथियारबंद चोरों को स्पष्ट देखा जा सकता है। फ्लिपकार्ट स्टोर के प्रबंधक की माने तो चोरों ने तालों को काटकर स्टोर के अंदर प्रवेश किया है। फ्लिपकार्ट स्टोर रूम के इंचार्ज ने बताया कि हम सब बगल वाले कमरे में सोए हुए थे 2:30 के बीच दो लुटेरे हाथ में पिस्टल लेकर ऑफिस में घुसकर गोदरेज का ताला तोड़ वहां से पैसा निकल फरार हो गये और कई मोबाइल फोन भी अपने लेकर फरार हुए । इस मामले का अनुसंधान प्रभार एसआई पंकज कुमार सिंह को दिया गया है।