डीएवी कोयलानगर के सीनियर विंग में अंतरसदनीय राखी प्रतियोगिता का आयोजन।

डीएवी कोयलानगर के सीनियर विंग में अंतरसदनीय राखी प्रतियोगिता का आयोजन।

 

गोमो। शनिवार को डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सीनियर विंग में अंतर सदनीय राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड जोन -सी के क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ. के.सी.श्रीवास्तव,विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं‌ उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता में नालंदा,विक्रमशिला,तक्षशिला एवं वल्लभी सदन की ओर से इच्छुक छात्र छात्राओं ने भाग लिया धा। गौरतलब है कि उक्त चारों सदनों से 3 सर्वश्रेष्ठ राखियों का चयन कर कुल 12 राखियों में से परिणाम की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में नालंदा सदन की रागिनी चाम्पिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुनः नालंदा सदन की ओर से हर्षिता दूसरे स्थान पर तथा तक्षशिला सदन की सांभवी तथा सानवी तीसरे स्थान पर रहीं । मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ.के.सी. श्रीवास्तव व विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव ने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित राखियों की प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अद्भुत प्रतिभा है और विद्यालय समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत है। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव, इंद्रनील मुखर्जी एवं सचिन कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता विकास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक बी.डी. मिश्रा, बी.के. मंडल, अरूप चक्रवर्ती, रश्मि गांगुली, रोजी झा, रोजी रानी,महुआ चक्रवर्ती,अभिलाषा कुमारी, राखी दुबे, नूपुर कुमारी,परमजीत कौर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment