एनडीए प्रत्याशी सी. पी.चौधरी से बेहतर कोई नहीं — सदानंद महतो

गोमो। 22 मई 2024 को दुमदुमी पंचायत के नरकोपी,ठाकुर टोला तुरी टोला, गोस्वामी टोला,दास टोला,गादी टोला,वही गांदी टोला वही तोपचांची के डोम टोला,बाऊरी टोला रंगरीटाड बुचचा कुलही कलाली बाड़ी एवं हाडी टोला में आजसू एंव भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा नुक्कड़ सभा किया गया.जिसका नेतृत्व आजसू नेता सदानंद महतो ने किया.श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता तैयार है.इस बार एनडीए प्रत्याशी सी.पी. चौधरी के मुकाबले कोई भी प्रत्याशी नहीं है.इस दौरान मोदी के योजनाओं को लेकर चर्चा भी की गई। इस दौरान ग्रामीणों से भारी बहुमत देकर सी पी चौधरी को जिताने की बात कही गई। ताकि केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बन सके। इस अवसर पर रमेश जसवाल,गिरिधारी महतो, नंदलाल महतो,अमर धीवर, अजीत कुमार दास,सरयू प्रसाद महतो,वासुदेव महतो,अनीता देवी, प्रमिला महतो,सदानंद पांडे आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment