*मनरेगा योजना में धांधली ही धांधली एक ही परिवार के पांच योजनाएं कर दी स्वीकृति*
*ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर की जांच की मांग*
संवाददाता द्वारा
सोनराठाडी: प्रखंड के कुसुमथर पंचायत में मनरेगा योजना में निरंतर भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं शेड निर्माण की योजना में गजब का गोलमाल चल रहा है। लेकिन सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए मनरेगा के तहत कार्यरत कर्मी ने जैसे तैसे स्वीकृति कर दी जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि शेड निर्माण में कई योजना की पड़ताल की तो पता चला कि मनरेगा की साइट पर छोटाबोधडीह गांव में एक ही परिवार में पांच योजनाएं पारित कर दिया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत के अंतर्गत सिंचाई कूप पशु शेड ,डोभा निर्माण बड़ी धांधली हुई है। मनरेगा के कामों को लेकर ग्रामीण में असंतोष है उनकी शिकायत की इस योजना में जमकर धांधली की जा रही है इसमें जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहे हैं और योजना से वंचित रखा जा रहा है। कई योजनाओं को कार्य केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। दर्जनों ग्रामीण ने पंचायत में मनरेगा कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की। बहराल ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य की जांच करने की मांग की है ताकि जांच करते ही कई योजनाओं का राज खुल जाएंगे।