पाथरडीह में स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का पाथरडीह स्टेशन पर ठहराव की मांग सुनिश्चित करें रेलवे बोर्ड।

पाथरडीह में स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का पाथरडीह स्टेशन पर ठहराव की मांग सुनिश्चित करें रेलवे बोर्ड।

 

 

गोमो। पाथरडीह लॉक डाउन के दौरान बंद हुए स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस दिनांक 1 मई 2022 से प्रारंभ कर दिया गया है। लेकिन पाथरडीह स्टेशन में ठहराव बंद कर दिया गया है। जिसके ठहराव की मांग को लेकर पूर्व पार्षद अरुप कुमार साव लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं। जिसको लेकर 27 मई 2022 को उन्होंने धनबाद मंडल रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की थी। आद्रा मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य के द्वारा पत्र के माध्यम से हमें बताया गया कि किसी भी ट्रेन के ठहराव से संबंधित निर्णय रेलवे बोर्ड के अधीनस्थ किया जाता है।

वही आज 24 अगस्त 2022 को पूर्व पार्षद अरुप कुमार साव के नेतृत्व में पाथरडीह रेलवे स्टेशन के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक अनुपम शर्मा एवं मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को पत्र प्रेषित कर स्वर्ण रेखा के ठहराव की अनुमति प्रदान करने की मांग किया गया हैं।

श्री साव ने कहा कि यात्रियों को सुविधा देना रेलवे का उत्तरदायित्व है परंतु झरिया विधानसभा के आम जनों के साथ रेलवे अन्याय कर रही है लोगों को उक्त ट्रेन को पकड़ने के लिए धनबाद जाना पड़ता है। जबकि उसी स्टेशन में धनबाद बांकुड़ा मेमू पैसेंजर का ठहराव एवं टिकट भी निर्गत किया जा रहा है जब पैसेंजर ट्रेन का ठहराव और टिकट दिया जा रहा है तो स्वर्णरेखा का क्यों नहीं? जब कि यह इंजन भी बदलने का काम किया जाता है।

 

मौके पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद वीरेन गोराई, वीरेंद्र साहू, राजू वर्मा पिंटू मंडल ,सोनू गोराई, पमेश नोनिया ,काजू यादव ,अमित दास, जीतन गोराई, गुड्डू पासी ,पप्पू सिंह पिंटू बर्मन, रविनदर वर्मा, दुखा भगत, विनोद आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment