राजनीतिक संवाददाता द्वारा
राँची: झारखंड कैडर की आईएएस और पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाइ प्रवर्त्तन निदेशालय ने मंगलवार की सुबह एक बार फिर बड़ी कार्रवाई शुरू की गयी है। ईडी की ओर से आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गयी है। बताया जाता है कि आज जिन स्थानों पर छापेमारी शुरू की गयी है, वे सभी पूजा सिंघल से जुड़े है और पैसे के लेन-देन से जुड़े रहे हैं। ईडी पिछले 12 मई से पूजा सिंघल को रिमांड पर लगातार पूछताछ कर रही हैं। वहीं सोमवार को साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से पूछताछ के बाद ईडी ओर से आज सुबह-सुबह यह बड़ी कार्रवाई की गयी है। उसी के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर हो रही छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सिंघल के ससुराल पक्ष के लोग मुजफ्फरपुर में रहते हैं।
ईडी की ओर से अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन बताया गया है कि रांची में छह और बिहार के मुजफ्फरपुर में एक साथ पर छापेमारी चल रही है।