भारत पेट्रोलियम में बिना शून्य के पेट्रोल डाले जाने से कस्टमर परेशान
सुनील कुमार दास संवाददाता पत्थलगड़ा
चतरा: चतरा शहर के पुराना पेट्रोल पंप(भारत पेट्रोलियम )के काली करतूत से कस्टमर परेशान मामला गुरुवार का एक दो पहिया मोटरसाइकिल वाहन पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने पंप में जाता है जहां पर 45 रुपया की पेट्रोल की मांग कस्टमर के द्वारा मांगा जाता है लेकिन नोजल मेन के द्वारा सिर्फ 44.67 पैसा का तेल मोटर साइकिल में डालता है वहीं कम पेट्रोल देने की बात को लेकर कहा सुनी हों जाता है इसी बीच कम पेट्रोल देने की शिकायत पेट्रोल पंप के मालिक को बोले जाने के बीच नोजल ने साफ़ साफ शब्दों में कहा कि जो कम पेट्रोल देते हैं उसी पैसे से हम लोगो को महीना का सैलरी ओर मालिक को कमीशन हम लोग देते है इसी दौरान मेरे साथ गाली गलौज देते हुए।पेट्रोल कम देकर कस्टमर को भगा देता है जिसका शिकायत स्थानीय पत्रकार को दिया जाता है।वही अखबार के माध्यम से भुगतभोगी कस्टमर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पेट्रोल पंप की जांच करने की मांग किया है।