छतरपुर,(पलामू): छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा गांव निवासी व्यवसायी जितेंद्र प्रसाद के दरवाजे में खड़ी ट्रैक्टर शुक्रवार सुबह के रात्रि करीब 2 बजे चोरी हो गया। इस संबंध में भुक्तभोगी में छतरपुर थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई है। वही गाड़ी मालिक जितेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार दोपहर 4 बजे प्राथमिकी की दर्ज करने के बाद बताया कि प्रत्येक दिन की भांति अपने दरवाजे के सामने ट्रैक्टर लगाए हुए थे, करीब 5:30 बजे भोर में उठने पर ट्रॉली सहित ट्रैक्टर गायब था। इसके बाद उसने परिवार के सदस्य ने छत्तरपुर थाना को सूचना दी। और अपने स्तर से भी खोजबीन की गई। परंतु ट्रैक्टर का कोई भी सुराग नहीं मिला। और आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी में चेक किया परन्तु रात्रि होने के कारण स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही थी। वही छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया है कि ट्रैक्टर का खोजबीन शुरू कर दी गई है।
रुदवा गांव के व्यवसायी की दरवाजे में खड़ी ट्रैक्टर की चोरी,मामले में प्राथमिकी दर्ज
