कारोबारी अली अकबर के क्रेशर प्लांट मजहर स्टोन में अज्ञात अपराधियों ने की लाखों रुपये की चोरी

नगर थाना छेत्र के मालीपाड़ा स्थित पत्थर कारोबारी अली अकबर के क्रेशर प्लांट मजहर स्टोन में अज्ञात अपराधियों ने की लाखों रुपये की चोरी,जांच में जुटी पुलिस।

गणेश झा

पाकुड़ बीती रात नगर थाना के छेत्र मालीपाडा में एक बड़े पत्थर कारोबारी अली अकबर के क्रेशर प्लांट,मजहर स्टोन के ऑफिस में कोई आठ दस हथियार बंद लोगों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है।ज्ञात हो की मजहर स्टोन क्रेशर प्लांट इधर कुछ सालों से बंद था,फिर से इस प्लांट को सुरु करने की परक्रिया नए तरीके से चल रही थी,जिसके चलते प्लांट में लगने वाले कल पुर्जे और बहुत सारे मोटर, कोई दस स्टाटर,प्लांट में लगने वाले भारी पार्ट्स और ऑफिस में रखा हुआ था, एक मोटरसाइकिल इन सभी की चोरी हुई है,हथियार बंद कोई आठ दस लोग कल आधी रात को मजहर स्टोन प्लांट के ऑफिस में एक बोलेरो गाड़ी से आए,और बहाना से नाइट गार्ड को बुलाकर हाथ पैर बांध कर कंपनी के ही आम बगान में फेक दिया और ऑफिस का ताला तोड़, दो रूम के दरवाजे को तोड़ कर तीन मोटर,10 स्टाटर,दर्जनों स्प्रिंग,गाडर,एक मोटरसाइकिल और कई भारी लोहे,गैस चूल्हा और भी कई समान चोरी कर लगभग चार लाख का समान एक पिकअप वैन में लाद कर ले गए,यह पिकअप वैन को चोरों द्वारा छिपा कर रखा हुआ था,जैसा की नाइट गार्ड ने बताया,नाइट गार्ड ने बताया की गले में हसुवा रख कर और कंधे में हथियार से हमला किया था,इस घटना में नाइट गार्ड का एक हाथ चोटिल भी हुआ है,दोपहर नगर थाना पुलिस एसआई बीके सिंह, एसआई विवेक दुबे, एसआई टिंकू रजक ने इस सारी घटना का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया,और इन सब मामलों को लेकर नगर थाना पुलिस जांच मैं जुट गई।

Related posts

Leave a Comment