गोमो। 20 दिसंबर 2024 को झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि डीएफसीसी द्वारा पुर्व – मध्य रेलवे डिवीजन में रेल चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। निचितपुर से गोमो तक विस्थापित और प्रभावित रैयत इस योजना में काम मांग रहे हैं। परन्तु जो कम्पनी इस कार्य को कर रही है,उस कंपनी में किसी भी विस्थापित और प्रभावित रैयत को काम पर नहीं रखा जा रहा है। पिछले तीन माह से कंपनी के लोग विस्थापित और प्रभावित रैयतों को ठगने का काम कर रही है। कंपनी गुंडों के बल पर काम करवाना चाह रही है, जो किसी कीमत पर हम होने नहीं देंगे। अगर कंपनी हमलोगों की मांग को नहीं मानती है तो हम गांव के लोग अपने अधिकार को छिन कर लेंगे। रैयतों की मांग के समर्थन एवं कंपनी का अड़ियल रवैया के विरुद्ध 21 दिसंबर से निचितपुर से गोमो तक रेल चौडीकरण का कार्य को अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा।
Related posts
-
दीप नारायण सिंह ने तोपचांची सीओ के नाम पत्र लिखकर कहा,रेल चौड़ीकरण कार्य में लगे कंपनी ने 5 लाख वर्ग फुट मिट्टी चुराया एवं दर्जनों ताड़ और पलाश का पेड़ काट लिया
कंपनी के उपर चोरी एवं फोरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो- दीप नारायण सिंह गोमो।... -
धनबाद में किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी तक का आयोजन।
गोमो। अखिल भारतीय किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक धनबाद के... -
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में किया गया पत्रकार सम्मेलन।
गोमो। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में 6 जनवरी 2025 को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया...