शोभा का केंद्र बना सदर अस्पताल में लगी नगर परिषद द्वारा जल घर

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़: पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में डी.एम.एफ.टी फंड से निर्मित जिला प्रशासन द्वारा मुफ्त में शीतल पेयजल जल घर बनाया गया था, शोभा का केंद्र बनकर रह गया अब अस्पताल में मरीज पानी को लेकर भटकते रहे

आपको बताते चले इस योजना का शुभ उद्घाटन जिले के उपायुक्त मृत्युंजय बरनवाल जिला मुख्यालय में फीता काट कर किया था। इसी दौरान 8 मई को सोनाजोड़ी स्थित हस्पताल परिसर में भी  जल घर का शुभारंभ किया गया था। लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि ये मशीन बंद पड़ा है और नल भी टूटा हुआ है। महज दो महीने में ही जल घर का हाल हुआ बेहाल

आम जनों के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए लाखो खर्च करना और कही न कही गैर जिम्मेवार के कारण सुविधा नहीं मिलना मतलब एक सवालिया निशान पैदा करती है। हस्पताल सूत्रो की माने तो ये मशीन काफी दिनों से बंद है, और इसके टंकी पहले से स्थित हस्पताल के छत पर खुला टंकी से पानी लिया जाता है, जिसमे सिर्फ गंदगी रहती है, इसके लिए अलग से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। मतलब जिस कंपनी को दिया गया है टेंडर, बस किसी तरह खानापूर्ति कर सस्ते में निकल जाना। इस संबंध में हस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मनीष सिन्हा ने बताया कि मशीन तो चल रही थी लेकिन पानी का लेयर बहुत खराब है इस जगह, जिसके कारण शायद बंद है और पानी की बर्बादी भी बहुत होती है। नगर परिषद के प्रशासक कमल मिश्रा से पूछने पर उन्होंने बताया कि बंद की जानकारी उन्हें नहीं है, इस संबंध में टीम भेज कर जांच करवाया जायेगा। नल की खराबी या टूट जाने की जानकारी है, जिसपर कंपनी को बोला गया है, जो नल पाकुड़ जिला में नहीं मिलेगा, रांची से आयेगा।

Related posts

Leave a Comment