News Agency : जल संकट से जूझ रहे हरियाणा के हिसार जिले के तीन गांवों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पानी की किल्लत से प्रभावित गांवों के लोग तो अब राज्य से अपना रिश्ता तोड़ने तक को तैयार हैं। गांव के लोग पड़ोसी सूबे राजस्थान में विलय के लिए । इसके लिए गांववासियों ने सरकार के सामने याचिका दाखिल करने का फैसला किया है। हिसार के कपारो, बसारा और बालावास गांवों के लोग लंबे समय से पीने के पानी की समस्या का निपटारा करने के लिए गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं। उनकी मांग की या तो अधिकारियों ने अनदेखी कर दी या फिर उनसे झूठे वादे किए गए। बसारा गांव के लोगों का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनका गांव राजस्थान में शामिल कर लिया जाए, क्योंकि वे हरियाणा सरकार से राहत की सारी उम्मीदें छोड़ चुके हैं। यह गांव राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है। बालावास गांव में भी लोग तकरीबन दो महीने से इसी मुद्दे पर धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बॉयकॉट किया था और अब गांववालों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी धमकी दी है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि हाल ही में कपारो गांव के लोगों ने पंचायत की निर्वाचित महिला सदस्य राजबाला पर हमला किया था। राजबाला के साथ पानी के मुद्दे का हल ढूंढने के लिए गांववालों की बैठक चल रही थी।
प्यासे गांव की टूटी आस राजस्थान में विलय चाहते हैं ग्रामीण
