गोमो। हीरक रोड़ (श्यामडीह मोड़) मानसिंह कुरवा स्थित श्री राम नर्सिंग होम में डॉक्टर एम एन वर्मा के चेंबर का उद्घाटन किसान नेता दीप नारायण सिंह और डॉक्टर गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
डॉक्टर एम एन वर्मा शिराओं के गलत संरेखण, मांसपेशियों में ऐंठन, खेल की चोट, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, रीढ़ से संबंधित सभी समस्याओं, घुटने के दर्द, छोटे पैर, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन, साइनसाइटिस, कायरोप्रैक्टिक और ऑस्टियोपैथी द्वारा दवा और सर्जरी के बिना उपचार करते हैं।
हड्डी और नसों से जुड़ी पुराने से पुराने हड्डी और नस के दर्द को बिना ऑपरेशन और बिना दवा के माध्यम से करते हैं। पूर्व में डॉक्टर एम एन वर्मा पटना में लोगों को सेवा दे चुके हैं। इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव सह युथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि डॉक्टर एम एन वर्मा के यहां आने से कतरास के लोगों को उनका भरपूर लाभ मिल पाएगा। मैंने भी इनके द्वारा किए गए इलाज का लाभ लिया है।
यह बहुत ही सफल और सरल इलाज करते हैं। और वास्तविक में इनका इलाज बहुत ही सार्थक है। इस मौके पर जदयू नेता इम्तियाज खान, दीपक कुमार महतो, जमशेद अंसारी, बिट्टू मंडल, करण पांडे, सूरज सिंह, देवेंदु हलधर, आदी दर्जनों लोग उपस्थित थे।