गोमो। भारत बंदी के अहवान में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदायों के द्वारा एक दिवसीय धरना शांतिपूर्ण ढंग स सर्वोचय न्यायालय के द्वारा आरक्षण के वर्गीगण के विरुद्ध में तमाम समाजिक संगठनों के द्वारा आज भारत बंदी के अहवान में तोपचांची प्रखण्ड के सभी समाजिक एवं राजनैतिक दलों के द्वारा बंदी का समर्थन किया तथा बंदी को सफल बनाने मे अपना अपना योगदान दिया। जिसमें मुख्य रूप से , वालेश्वर दास, संतोप दास, बैजनाथ दास, ननकु दास, सीताराम दास, नारायण दास, मोहन दास, गुलशन खातुन, सुरेश प्रसाद महतो, अपूर्व रजवार,शंकर दास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
