झारखंड सरकार शिक्षा विभाग राज्य परियोजना के तत्वाधान आज 21 अगस्त एवं 22 अगस्त 2 दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो द्वारा तिरंगा गुब्बारा उड़ा कर किया गया।कार्यक्रम में अंचलाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार, तोपचांची थाना प्रभारी श्री डोमन रजक, विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद मोदी एवं श्री सहदेव महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री हरि गोपाल प्रसाद, एवं रिंकी कौर आदि की गरिमामय उपस्थिति में प्रथम दिवसीय खेल का आयोजन प्रारंभ हुआ।
आज मुख्य रूप से एथलीट्स ट्रेक एन्ड फिल्ड के सभी इवेंट प्रारंभ हुए ।जो अंडर 14 ,अंडर 15, और अंदर 17 कैटेगरी में बालक एवं बालिकाओं के प्रतियोगिता के आयोजन हुए 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस 400 मीटर रेस 400 * 1 एवं 400 * 4 मीटर रेस 800 मीटर रेस एवं 1500 मीटर रेस का आयोजन संपन्न हुआ दूसरी तरफ ऊंची कूद लंबी कूद डिस्कस थ्रो एवं जैवलिन थ्रो के भी इवेंट संपन्न किए गए कबड्डी की बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता के प्रारंभिक हिट अंडर 14 और अंदर 17 में संपन्न हुए कुछ एक प्रतियोगिताओं के नतीजे इस प्रकार रहे
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सभी उच्च विद्यालय के खेल प्रशिक्षक मानसिंह विनोद महतो सुधीर मेहरा श्याम रजक विवेक कुमार दिलीप कुमार अमोल चंद्रमा तो अजीत महतो दिलीप सर दौलत सर,जाकिर हुसैन अंसारी गुलाम मोहम्मद ममता कुमारी, पूनम कुमारी ,अमिता चौधरी, रंजीता कुमारी मीना कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे मुख्य मंच उद्घोषणा श्री चंद्रशेखर सिंह एवं कनक कांति मेहता ने संभाला जबकि डाटा एंट्री का काम विनोद कुमार और सौरव पाल ने किया।भोजन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था श्री सतीश लाल ने संभाली