रिपोर्ट – मंटू कुमार पांडेय
औरंगाबाद/ लगभग सात करोड़ की लागत से बना सामुदायिक सावाथ्य केंद्र भवन के रंग रोगन कार्य भी भ्रष्टाचार का भेट चढ़ चुका है।दीवार में लगाए गए पुट्टी व पेंट छूटने लगे है।देखने से स्पष्ट होता है कि यह भवन दशकों पूर्व बना हुआ है। भवन के कमरा में लगे दरवाजा का भी हालात खराब है। छिटकिली से लेकर दरवाजा का कब्जा भी खुला हुआ है। कई दरवाजे के पेच को स्थानीय मिस्त्री द्वारा ठीक कराया गया था,बावजूद अभी भी कई कमरा का दरवाजा जर्जर है।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद्रा ने बताया की इसको लेकर विभाग को लिखा गया है। एसे भवन निर्माण में बहुत कमी रह गई है।दरवाजे भी जर्जर स्थिति में है।मैं खुद कई दरवाजा को मरम्मत कराया हूं।पुनः इसको लेकर विभाग को लिखा जाएगा।