गोमो। तोपचाची थाना के नए थाना प्रभारी संजय कुमार का स्वागत द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के व्यवसाययों के द्वारा शाल ओढ़ाकर किया गया। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना नशेड़ियों का जमावड़ा एवं बाइक चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने भी इस बात का आश्वासन दिया कि आप सभी व्यवसाई निश्चिंत होकर बिना भय के अपना अपना व्यवसाय करें किसी बात की जरा सी भी संदेह हो तो हमसे तुरंत संपर्क करें। दोषियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर संस्था के सचिव पवन कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, अमरनाथ बरनवाल, मदन, राजेश कुमार, अनिल बर्नवाल, सूरज कुमार, शिवम इत्यादि उपस्थित थे।
गोमो के व्यवसाइयो द्वारा तोपचांची के नए थाना प्रभारी का स्वागत किया गया।
