चिटाहीधाम रामराज मंदिर से सुबह छह बजे निकलेगी कलश यात्रा

चिटाहीधाम रामराज मंदिर में आगामी 4 फरवरी से होने वाले वार्षिक उत्सव सह श्रीराम महायज्ञ को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है.इस उत्सव में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो समिति द्वारा इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, श्रद्धालु सुगमता के साथ मंदिर पहुंचे जिसको लेकर क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मती कार्य भी पूरा कर लिया गया है.वार्षिक उत्सव को लेकर मंदिर और यज्ञशाला की भव्यता और सजावट देखते ही बन रही है.आगामी 4 फरवरी से चलने वाले श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी,कलश यात्रा सुबह श्रीरामराज मंदिर से निकलेगी जिसमें लाखों लोगों की संख्या में शामिल होने की बात कही जा रही है,जबकि हजारों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल रहेंगी.कलश यात्रा के दौरान कानपुर की झांकी,पांच हाथी,इक्कीस ऊंट तथा इक्यावन घोड़े भी रहेंगे,वहीं डीजे सार्जन, डी जे शशि,का रोड शो के अलावा महाराष्ट्र का बैंड,ताशा और नगाड़े भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेंगे.कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पानी और शर्बत की व्यवस्था रहेगी.कलश यात्रा रामराज मंदिर से निकलेगी जो तेलमच्चो स्थित दामोदर ब्रिज पहुंचेगी जहां नदी में पूरे विधि विधान के साथ कलश में जल भरण किया जाएगा.जिसको लेकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो द्वारा कई बार घाट का निरीक्षण कर पूजन स्थल,पद यात्रा मार्ग सहित कई सुविधाओं का जायजा लिया गया है.इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक महायज्ञ को सफल और भव्य बनाने के लिए मैं पूरी तरह से कृतसंकल्पित हूँ, सभी भक्तजनों के लिए हर सुविधा उपलब्ध हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है.

Related posts

Leave a Comment