बोकारो : DC विजया जाधव ने बोकारो के अबुआ आवास योजना (AAY) के लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2024–25 की दूसरी और तीसरी किस्त का भुगतान कर दिया है। उन्होंने योजना के लाभुकों से अपील किया है कि वह योजना के पैसे को इधर-उधर खर्च न करें। वह अपने आशियाने का निर्माण शुरू करें एवं अधूरे आवासों को पूरा करने के दिशा में काम करें। DC विजया जाधव ने लाभुकों से कहा कि वह अपने बैंक खाते का ATM कार्ड किसी दूसरें को नहीं दें। किसी बिचौलियां के चक्कर में नहीं आएं। अगर कहीं कोई दिक्कत–परेशानी होती है, तो आवास समन्वयक, अपने BDO से संपर्क करें।बता दें कि अबुआ आवास योजना (AAY) के तहत वित्तीय वर्ष 2024–25 के कुल 3079 लाभुकों के बीच दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भेजी गयी है। जिसमें 2349 लाभुकों के बीच दूसरी किस्त की 11 करोड़ 74 लाख 50 हजार रुपये एवं 730 लाभुकों के बीच तीसरी किस्त की 7 करोड़ 30 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये हैं।
बैंक खाते में भेज दी गयी है किस्त, लाभुक पूरा करें अपना आशियाना : DC
