गोमो। धनबाद जिला जदयू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह एवं जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में धनबाद के नए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक से मिला और धनबाद जिला जदयू की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस दौरान दीप नारायण सिंह ने छोटकी बौआ धोबी टोला और ईस्ट बसुरीया तिवारी बस्ती से संबंधित विषय को जोरदार ढंग से उठाया। श्री सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बीसीसीएल के साथ रयैतों को नियोजन और मुआवजा भुगतान करवा कर तत्काल विस्थापित करने का आग्रह किया। साथ ही साथ श्री सिंह ने बीसीसीएल द्वारा उत्खनन के दौरान रैयतों की जमीन जबरजस्ती काटने पर रोक लगाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की। प्रतिनिधि मंडल में जदयू पार्टी के धनबाद जिला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रुपेश पासवान, धनबाद जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जदयू धनबाद नगर अध्यक्ष धन लाल दुबे, जदयू गोमो नगर अध्यक्ष अकरम, प्रिंस सिंह, राजेश शर्मा,आदि शामिल थे।
