गोमो। मंगलवार को तोपचांची में झारखंड आदिवासी कुडमि मंच की ओर से झारखंड आंदोलन के मसीहा शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि सह शहादत दिवस मनाई गई. झारखंड आदिवासी कुडमि मंच के तोपचांची कार्यालय में शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए प्रबुद्ध जनों,सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता गणों द्वारा माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई साथी ही शहीद निर्मल महतो अमर रहे नारे लगाए गए.शहीद निर्मल महतो के सपनों के अनुरूप शोषण मुक्त झारखंड के नवनिर्माण के लिए संघर्ष जारी रखने की संकल्प लिया गया.मौके पर आजसू पार्टी व झारखंड आदिवासी कुडमि मंच के नेता सदानंद महतो झारखंड आंदोलनकारी रोहन महतो,समाजसेवी गिरधारी पुरनियार,जितेंद्र कुमार महतो, लक्ष्मण प्रसाद महतो, सुनील कुमार रजक,अमर भारती, देवाशीष भारती, समेत दर्जनों लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
झारखंड आंदोलन के मसीहा शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि मनाई गई।
