माइनिंग विभाग के क्लर्क को एसीबी ने घूस लेते दबोचा

माइनिंग विभाग के क्लर्क को एसीबी ने घूस लेते दबोचा

News Agency : लोहरदगा में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने मंगलवार को खनन विभाग के लोहरदगा स्थित कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोच लिया। एसीबी की टीम खनन विभाग के क्लर्क को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई। एससीबी को बालू लीज धारक शकील अख्तर से शिकायत मिली थी कि किसी योजना की फाइल आगे बढ़ाने के लिए इंद्रजीत उपाध्याय ने लीज धारक से twenty nine900 रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसे लेकर लीज धारक ने एसीबी से शिकायत की थी।एसीबी ने मामले में पहले गोपनीय रूप से जांच कराई। आरोप की पुष्टि होने पर एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में मंगलवार की शाम टीम शहर के अपर बाजार स्थित शारदा हार्डवेयर के पास पहुंची। लिपिक इंद्रजीत उपाध्याय कुछ सामान को वाहन में लोड कराने के बाद लीज धारक से पैसे लेने लगे। इंद्रजीत ने जैसे ही 29 हजार 900 रुपये शकील अख्तर से लिए, एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम उसे अपने साथ रांची ले गई। इंद्रजीत मूल रूप से हजारीबाग के रहनेवाले हैं। फिलहाल धनबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं।

Related posts

Leave a Comment