आवेदक मो० इमरान अंसारी उम्र 32 वर्ष पिता स्व० मो० गुफरान अंसारी ग्राम+पो0+थाना गोघरी, जिला खगडिया बिहार वर्तमान विक्राण इंजीनियरिंग प्रा0ली0 कम्पनी असिस्टेंट मैनेजर के लिखित आवेदन के आधार पर हरिहरपुर थाना कांड संख्या- 66/2024, दिनांक 02.09.2024, धारा 305 (e) भारतीय न्याय संहिता-2023 के अंतर्गत अज्ञात चोरो द्वारा गोमो रेलवे परियोजना में किये जा रहे कार्य से करीब 1.85 कि0मी0 तार (AAAC CONDUCTOR) चोरी करनें के आरोप में दर्ज किया था। मामले के गम्भीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में कांड के अनुसंधान हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। कांड अनुसंधान में अंतर जिला गिरोह की भूमिका प्रकाश में आयी है, जिसमें करीब 05-08 की संख्या में अपराधकर्मियों की संलिप्तता की बात प्रकाश में आयी है। इस संबंध में छापामारी दल के द्वारा दिनांक 05.09.2024 को कांड के अप्रा० अभि० बहमदेव मोहली उर्फ मनोज मोहली उम्र करीब 24 वर्ष पिता महेश्वर मोहली ग्राम मच्छेदाहा थाना हरिहरपुर जिला धनबाद के निशान देही पर कांड में चोरी गया तार करीब 50 मीटर बरामद कर उक्त अप्रा० अभि० बहमदेव मोहली उर्फ मनोज मोहली उम्र करीब 24 वर्ष पिता महेश्वर मोहली ग्राम मच्छेदाहा थाना हरिहरपुर जिला धनबाद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा अन्यफरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जप्त / बरामद की गयी समानो की विवरणी01. करीब 50 मीटर तार (AAAC CONDUCTOR) (एल्युमिनियम का तार)गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी01. अप्रा0 अभि० बहमदेव मोहली उर्फ मनोज मोहली उम्र करीब 24 वर्ष पिता महेश्वर मोहली ग्राम मच्छेदाहा थानाहरिहरपुर जिला धनबाद।छापामारी दल में सामिल पदाधिकारियों एवं बलों की विवरणी01. हरिहरपुर थाना, थाना प्रभारी पु०अ०नि० गिरधर गोपाल02. पु०अ०नि० सोहन कुमार साहु03.पु०अ०नि० नारायण यादव04. हव0 दुर्गा उरांव05.आ0-2108 नगेन्द्र विश्वकर्मा06.आ0-2109 नकुल तुरी07. आ0-2087 चन्दन कुमार बाउरी
Related posts
-
हरिना में इंडिया गठबंधन की विशाल विजय जुलूस
झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने एवं हेमंत सोरेन जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी... -
गणित विषय में तोपचांची की बेटी पूनम बनी द्वितीय टॉपर।
गोमो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया... -
घर से भागी प्रेमी जोड़ो को पुलिस ने बरवड्डा से बरामद कर सोनारडीह ओपी प्रांगण में समाज के बीच शादी करवाई गईं
कतरास। सोनारडीह ओपी प्रांगण में शनिवार को थाना प्रभारी अरुणिमा बागे के निर्देश पर एस आई...