गोमो। शुक्रवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी रामाकुंडा शाखा का आठवां सम्मेलन चिंता देवी नगर किसान सभा अंचल कार्यालय तोपचांची (रामाकुंडा) में संपन्न हुआ। सम्मेलन के आरंभ में जनवादी आंदोलन के नेता सह पार्टी जिला सदस्य डॉक्टर मनिंदर कुमार सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया। तत्पश्चात सभी साथियों द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर मनिंदर ने कहा एक और देश के आम जनता महंगाई से त्रस्त है रोजी रोजगार से वंचित युवाओं की विशाल फोज खड़ी है। और केंद्र के सरकार कॉरपोरेट प्रस्ति में मशगूल है। सार्वजनिक शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति जर्जर है दूसरी तरफ निजीकरण पर सरकार इस आम आदमी के पहुंच से बाहर कर रही है ऐसे में मेहनतकशों की गोलबंदी किसान मजदूर महिलाओं एवं युवाओं की एकता एवं जनहित में जन संघर्ष को तेज करना समय की पुकार है और यही हमारा संकल्प है। स्थानीय कमेटी के सचिव कामरेड परशुराम महतो ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा केंद्र की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा लेती है लोगों में धार्मिक उन्माद पैदा कर मुद्दों से ध्यान भटकने का काम कर रही है। हमें इनके झांसे में न आकर रोजी-रोटी शिक्षा स्वास्थ्य तथा देश के बुनियादी सवालों पर लड़ाई तेज करना चाहिए। सम्मेलन में सचिव का प्रतिवेदन कालीचरण महतो द्वारा पढ़ा गया जिस पर चर्चा में कालीचरण महतो बसंत गोस्वामी धनंजय रजक ने बहस में हिस्सा लिया कुछ संसाधनों के साथ सचिव का प्रतिवेदन सर्वसमिति से पारित हुआ। शाखा द्वारा कालीचरण महतो को सचिव एवं निमाई रजक को संयुक्त सचिव चुना गया सम्मेलन के द्वारा जिला सम्मेलन के प्रतिनिधि के रूप में कुंती देवी खुलो देवी कालीचरण महतो निमाई रजक एवं धरपति डोम को चुना गया सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड बैजनाथ महतो संचालन परशुराम महतो द्वारा किया गया। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में जिला कमेटी सदस्य डॉक्टर मनेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे वर्तमान सचिव कामरेड कुंती देवी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन के समाप्ति की घोषणा की गई सम्मेलन में पनवा देवी वसंत गोस्वामी धनंजय रजक अर्जुन कुम्हार मेनकी देवी बुधनी देवी पुष्पा देवी चरकी देवी फुल मनी देवी पुरानी देवी मुंदरी देवी बिमली देवी मैघनी देवी माथुर रजक रोहित कुम्हार आदि लोग शामिल थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...