आक्रोशित लोगो ने बस स्टैण्ड के पास किया जाम।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद/ रफीगंज थाना के पास खड़े टेम्पु चालक सनथुआ गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 37 वर्षीय पुत्र सह चालक निर्भय सिंह बिजली खंभा के संपर्क में आने से मौत हो गयी।स्थानीय लोगो ने बताया कि थाना रोड में बिजली खंभा के साथ बिजली अरथिंग था।टेम्पों चालक अपना वाहन चालु करने के दौरान बिजली खम्भे में आ रहे करंट के चपेट में आकर गिर गया।112 पुलिस के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जहां डॉक्टर संतोष कुमार ने नस टटोलते ही मृत घोषित कर दिया गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।आक्रोशित लोगो ने बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया।लोगो ने बिजली विभाग की लापरवाही बताये एवं मुआवजा की मांग कर रहे थे।अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह,प्रक्षिछु डी एस पी सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर,एस आई कविता कुमारी ,परमजीत मंडल,कुशो कुमार वर्षा कुमारी,गीतांजली कुमारी एवं मुखिया शंकर दयाल यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, पं स आकर जाम कर रहे लोगो को समझाया।अंचलाधिकारी द्वारा मुआवजा घोषणा के बाद लगभग एक घंटा बाद जाम हटा।मृतक का दो पुत्र एवं एक पुत्री है।