ट्रैक्टर के टायर ब्लास्ट होने से शिक्षक घायल,रिम्स रेफर

बालूमाथ। बालूमाथ पांकी मुख्य सड़क मार्ग स्थित झाबर गांव के पास बुधवार को ईटा लोड कर जा रहे ट्रैक्टर के टायर अचानक फट जाने से बाइक पर सवार होकर विद्यालय जा रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि झाबर उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षक रामबली तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष अपने बाइक में सवार होकर विद्यालय जा रहा था कि इसी दौरान ट्रैक्टर की टायर फट गई जिससे वह घायल हो गया। घायल स्थिति में उन्हें स्थानीय लोगों के मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए शिक्षक को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि घायल शिक्षक के पैर और शरीर के कई अंग में आंतरिक चोट आई है।

Related posts

Leave a Comment