टीबी व कालाजार खोज अभियान का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/हिरणपुर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डांगापाड़ा में शुक्रवार को टीबी व कालाजार खोज अभियान का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह व एसटीएस सदानन्द ओझा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। 14 से 25 जून तक चलने वाले इस अभियान में सभी स्वास्थ्य सहियाओं को घर -घर जाकर सर्वे करने की जिम्मेवारी दी गई है। जिसमे सभी घरों में जाकर लोगो की दो हफ्ते से ज्यादा खांसी , बलगम में रक्त , लंबे समय से बुखार , वजन में कमी , गले मे गांठ सहित अन्य की जानकारी लेकर प्रपत्र में भरेंगे।

 इसके पूर्व परिवार की सदस्य संख्या , सम्भावित टीबी मरीज , उपचाररत टीबी मरीज आदि का भी जानकारी लेंगे। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सभी सहिया निर्धारित अवधि में कार्य को पूर्ण करेंगे। इसमे टीबी सहित कालाजार बीमारी की भी जानकारी लेंगे। टीबी व कालाजार मरीज पाए जाने पर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित इलाज की जाएगी। जो पूर्णतया निशुल्क होगी। इस अवसर पर सीएचओ बन्ने सिंह मीणा , एमटीएस श्रीनाथ मुर्मू , बर्नार्ड सोरेन , विनोद कुमार , बिटीटी सुषमा भारती सहित सभी सहिया उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment