नगर थाना में बकरीद पर्व मानने को लेकर बैठक आयोजित हुई

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़: पाकुड़ शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेटा की अध्यक्षता में नगर थाना में  शांति समिति के बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बकरीद पर्व को लेकर उनके बातो को सुना और कहा कि पाकुड़ की पहचान यहां भाईचारे और आपसी सौहार्द के रूप में जानी जाती है। बकरीद का त्योहार पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट है।

शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई। उन्होने कहा की पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ट्विटर आदि  पर किसी प्रकार का अफवाह या भ्रम फैलाने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।

 वहीं एसडीपीओ डी एन आजाद ने कहा कि किसी तरह की कोई बात हो तो सीधे प्रशासन को इसकी सूचना दें। यहां मीडिया का रोल भी सहयोगात्मक रहा है। बकरीद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि पूरी आशा है कि पाकुड़ में यह त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न होगा।बैठक में नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ,शांति समिति के सदस्य साहिन परवेज,फारुख शेख, सुरेश अग्रवाल, प्रकाश सिंह, राजा सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment