तालझारी: गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकचुरी पहाड़ गांव निवासी इतवारी मालतो पिता दुखन पहाड़िया जो ठगी मामला का आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा है उसे कांड संख्या 73/23 के मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद उसके घर पर पहुंचकर ढोल नगाड़े बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया। इसको लेकर एएसआई मनोज कुमार आजाद ने बताया कि उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा है जहां आरोपी की खोजबीन बहुत दिनों से की जा रही है परंतु यह आरोपी बहुत ही शातिर, चालाक और होशियार किस्म का है जहां ये लगातार पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा है। उधर जैसे ही पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की भनक उसके कानों में पड़ती है वह घर से भाग जाता है। जहां अंतिम प्रयास करने के बाद प्रशासन की ओर से बाध्य होकर उसके नाम का इश्तेहार निकाला गया है और उनके गांव में तालझारी थाना के एएसआई मनोज कुमार आजाद पुलिस जवानों को साथ ले जाकर ढोल नगाड़ा बजावाकर उनके घर में इश्तहार चिपकाया गया है। वही आरोपी के परिजनों को कहा गया है कि उसे जल्द से जल्द कोर्ट में सरेंडर करने को कहे नहीं तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में...